पिछली रात बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के बाबा सिद्धनाथ मंदिर में एक भगदारी की वजह से 7 लोगो की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए है।
घायलों को मखदुमपुर और जहानाबाद के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
आज सावन महीने का चौथा सोमवार होने की वजह से बाबा सिद्धनाथ मंदिर में बहुत मात्रा भक्तो की भीर आई,
जो की एक भगदड़ में बदल गया और 7 लोगो की जान चली गई
16 से भी जायदा लोग बुरी तरह से घायल हुए है।
कई लोग आरोप लगा रहे है की जब पुलिस ने भीर पर काबू पाने के लिए फोर्स का इस्तमाल किया इसकी वजह से भगदड़ मच गई पर,
मंदिर में मौजूद लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से इंतजाम न किए जाने की वजह से भगदड़ मची।
एक पीड़ित के रिश्तेदार ने पत्रकारों को बताया, “भीड़ को नियंत्रित करने में लगे NCC के कुछ स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं पर ‘लाठियां’ चलाईं, जिसके कारण भगदड़ मची।”
Authorites ने अपनी तरफ से किसी भी लापरवाही को सीधे तौर पर नकार दिया।
जहानाबाद के DM अलंकृत पांडे ने कहा कि सिचुएशन अब अंडर कंट्रोल में है। और
जहानाबाद के SDO विकास कुमार ने कहा “यह एक दुखद घटना है… सभी व्यवस्थाएं टाइट थीं, हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं और फिर आपको इस बारे में जानकारी देंगे।”
ViralNewsly Opinion
हमारा मानना है की अगर यह हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है तो, इस घटना की अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए और जिसकी गलती है उसे सजा मिलनी चाहिए।
और आपकी क्या राय है इस घटना को लेकर हमे कॉमेंट करके जरूर बताइए गा।